भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर से बोर्ड मीटिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । निगम के प्रतिपक्ष नेता सह भाजपा पार्षद चैताली तिवारी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा पार्षद अमित तुलसियान, गौरव गुप्ता, इंद्राणी आचार्या, सुशांत मंडल उपस्थित थे। कमिश्नर से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चैताली तिवारी ने आसनसोल नगर निगम के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन हुए बोर्ड मीटिंग में जो बजट प्रस्ताव पेश किया गया था। उसमें कई विसंगतियां ह। उन्होंने कहा कि ऐसे कई कार्य को बजट प्रस्ताव में पेश किया गया जो पहले से ही हो चुकी हैं। उन्होंने ऐसे कुछ कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कार्य पहले ही किए जा चुके है। लेकिन इस बार के बजट प्रस्ताव में उनको फिर से पेश किया गया। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार करार दिया और कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने कमिश्नर नितिन सिंघानिया से इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह सारी बातें मेयर विधान उपाध्याय को पता न हो क्योंकि अगर उनको पता होती तो शायद वह ऐसा नहीं होने देते। चैताली तिवारी ने कहा कि कौन इसके पीछे है इसकी जांच होनी चाहिए। चैताली तिवारी ने कहा कि अगर नगर निगम की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो भाजपा इस मुद्दे पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। क्योंकि जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को इस तरह से चंद लोगों के जेबे भरने के लिए भाजपा इस्तेमाल होने नहीं देगी। कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने उनको आश्वासन दिया है कि इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठन करेंगे। आगामी 15 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। अगर कहीं कोई गरबड़ी पाई गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।