पुलिस वाहन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत
चित्तरंजन । चित्तरंजन थाना अंतर्गत चित्तरंजन पुलिस के वाहन की चपेट में आने से चित्तरंजन आरपीएफ हेड कांस्टेबल विश्वजीत दास(52) की मौत हो गई। बताया जा है कि आरपीएफ बिश्वजीत दास अपने स्कूटी से ड्यूटी कर आरपीएफ बैरक जा रहे थे। उसी क्रम में गोल्डमोहर सड़क पर श्रीलता स्टेडिम के यंग एथलेटिक्स क्लब के समीप चौराहे पर चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप घायल हो गया। उनके सर में गम्भीर चोट आई, उसे तत्काल घायल अवस्था में चित्तरंजन केजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की विश्वजीत दास आरपीएफ टाउन पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। उनकी मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई है। वहीं घटना की सूचना पा कर मौके पर आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह राठौर, सहायक सुरक्षा आयुक्त कृष्णेंदु चौधरी, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।