रेलपार के व्यापारियों ने मेयर बिधान उपाध्याय से मिले
आसनसोल । आसनसोल रेलपार के व्यापारियों ने आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है की रेलपार में जहां इनकी दुकानें हैं। वहां से रेलवे का ईस्ट वेस्ट फ्रेट कॉरिडोर की लाइन गुजरने वाली है। ऐसे में उन को विस्थापित किया जा रहा है। लेकिन विस्थापन के एवज में उनको जो मुआवजा मिल रहा है। वह नगण्य है। इस संदर्भ में मेयर से मिलने आए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के एक गोपाल कुंडू ने बताया की रेलवे की तरफ से उनको जो मुआवजा दिया जा रहा है। वह इतना कम है कि इससे उनका कुछ भी नहीं हो सकता। गोपाल कुंडू ने कहा कि जो मुआवजा उनको मिल रहा है उससे आज के मार्केट रेट में उनको कहीं भी अच्छी दुकान नहीं मिल सकती। ऐसे में उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने मेयर बिधान उपाध्याय से गुहार लगाई की उनको इससे ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए। ताकि वह अन्यत्र अपना रोजगार जमा सकें। उनका कहना था कि जिस तरह से उन को विस्थापित किया जा रहा है और रिहायशी इलाके के हिसाब से उनका मुआवजा दिया जा रहा है। वह बेहद कम है। गोपाल कुंडू ने मांग की कि उनको कमर्शियल हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। इन व्यापारियों ने चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से भी मुलाकात की और उनको भी अपनी परेशानी बयां की। इनका कहना है कि जो मुआवजा इनको मिला है। वह रिहायशी इलाके के तौर पर मिला है जो कि बेहद कम है। उन्होंने इसे वास्तु से कमर्शियल करने का आग्रह किया। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक तौर पर जो भी मदद वह कर सकते हैं। वह जरूर करेंगे। इस मौके पर गोपाल कुंडू, अमल रूद्र, मुन्नी देवी, कमलेश शर्मा, विष्णु देव गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, निर्मल गुप्ता, परिमल कुमार साह सहित रेलपार इलाके के कई व्यापारी उपस्थित थे।