कल्ला मोड़ पर आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड चेक पोस्ट का किया गया उदघाटन
आसनसोल । कल्ला मोड़ पर आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड द्वारा एक चेक पोस्ट बनाया गया है। चेक पोस्ट का उदघाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम ने किया। आसनसोल के कल्ला मोड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुधीर एस नीलकंठम ने कई बातें सामने रखी। उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 12 नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। दुर्गापुर से लेकर आसनसोल तक 6 नए पुलिस असिस्टेंस बूथ बनाए गए हैं। साथ ही कल्ला मोड़ पर आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड द्वारा एक चेक पोस्ट बनाया गया है और आसनसोल नार्थ ट्रैफिक गार्ड का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह से चार जरूरी कदम उठाए गए हैं। जिससे आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड की कार्यकुशलता में बेहतरी आ सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संबंध को और मजबूत करने के लिए आज के कार्यक्रम के दौरान मुफ्त नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया है। इसके साथ ही बहुत जल्द पुलिस की तरफ से हर सप्ताहांत में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य तौर पर यह कोचिंग कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को दी जाएगी। कुछ प्राइवेट ट्यूटर और पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी बच्चों को पढ़ाएंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में हर साल 300 के करीब लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। पुलिस प्रशासन इन हादसों पर नकेल कसना चाहती है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मई महीने तक सड़क हादसों में काफी कमी आई है। लेकिन इसे और भी कम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। क्योंकि यहां एक तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 60 है। यही वजह है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी और दबाव काफी बढ़ जाता है।