Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कुल्टी में पानी की समस्या को लेकर भाजपा की ओर से बोरो कार्यालय के सामने प्रदर्शन व ज्ञापन

कुल्टी । भाजपा की ओर से शनिवार को कुल्टी बोरो कार्यालय में जल समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के विपक्ष नेता चैताली तिवारी ने कहा कि 25 फरवरी को मेयर का शपथ ग्रहण हुआ था। लेकिन आज तक न तो डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा की गई हो न ही एमएमआईसी बोर्ड का गठन किया गया जिससे आसनसोल नगर निगम के लोग बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार नगर निगम के मेयर को इस संदर्भ में कहां गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार संबंधित मंत्रालय से भी गुहार लगाई गई। लेकिन जब वहां से भी कोई साकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई तो अंततोगत्वा भाजपा को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि 9 जून को इस मामले की सुनवाई है। उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा की जाए साथ ही बोर्ड का गठन किया जाए। वहीं हमने एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दलों का शगल बन गया है। ज्ञापन देने के नाम पर वह सिर्फ हंगामा करते हैं। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने उनके साथ काफी बहस की और काफी भला बुरा भी कहा तो इस पर अधिकारी ने कोई भी टिप्पणी नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह मीडिया कर्मियों के सामने हुआ। इस पर वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, भाजपा पार्षद ललन मेहरा, इंद्रणी आचार्या, गौरव गुप्ता, भाजपा जिला सचिव बप्पा चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।
इस संबंध में आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने भाजपा द्वारा कुल्टी जल परियोजना को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि भाजपा को कुछ काम करना नही है। वह सिर्फ नगर निगम के कार्यों में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं। उन्होंने कहा की इसी तरह अगर भाजपा निगम के कर्मियों के कार्यों में खलल डालते रहे तो उनके मन में एक नाराजगी पैदा होगी। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में निगम लोगों को पीछले साल जैसी आपदा से बचाने के लिए तत्पर है। जबकि भाजपा सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रही है। कुल्टी जल योजना को लेकर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि वामफ्रंट के समय कुछ भी नहीं किया गया था। आसनसोल से दो बार भाजपा के सांसद थे। कुल्टी के विधायक भी भाजपा के हैं। लेकिन आजतक कुल्टी के विधयक ने जल समस्या के समाधान के लिए निगम से कोई सहयोग नहीं किया। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जिस तरह से रेल ईसीएल जैसी केन्द्रीय संस्थाएं आसनसोल के लोगों को परेशान कर रही है। भाजपा को चाहिए कि वह टीएमसी के साथ एकजुट होकर इसका विरोध करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *