विश्व पर्यावरण दिवस पर लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसायटी और बीबी कॉलेज ने संयुक्त रूप से निकाली जागरूकता रैली
आसनसोल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को सामाजिक संस्था लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसायटी तथा बीबी कॉलेज के साझा प्रयास से एक रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली बीबी कॉलेज से शुरू होकर महिशिला के बटतला बाजार तक गई। इस मौके पर बीबी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बासु, लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसायटी के डॉ. अंकेश रंजन पाल, अंजना पाल, काकोली बनर्जी, दीपांकर दे, सुश्रीमां नंदी, संपा भलोटिया तथा शर्मा आंटी सहित लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के तमाम सदस्य, बीबी कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और मोहिशिला किशलय सब पेयेछिर आसर के बच्चे मौजूद थे। आज की रैली का थीम था वी हैव ओनली वन वर्ल्ड रैली में शामिल लोगों ने जनता को यह समझाने की कोशिश की यह हमारे पास सिर्फ एक ही धरती है और अगर हम इस धरती को अपनी लापरवाही से बर्बाद करेंगे तो यह हमारे ही अस्तित्व के लिए संकट पैदा करेगा। उन्होंने धरती के बचाव के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने हवा, पानी, मिट्टी को होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए भी आवाज उठाई। इनका कहना था कि यह धरती सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बल्कि सभी प्राणियों के लिए बनाई गई है और सबको इस धरती पर रहने का अधिकार है। रैली में शामिल बच्चों ने जो पोस्टर हाथों में थाम रखे थे। वह पोस्टर आसनसोल फाइन आर्ट्स अकैडमी के आर्ट्स शिक्षक जयंत मुखर्जी की अगुवाई में बनाए गए थे। आपको बता दें कि लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की तरफ से 31 मई से 2 जून तक एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका थीम वी हैव ओनली वन वर्ल्ड रखा गया था। पूरे आसनसोल से आए तकरीबन डेढ़ सौ बच्चों ने इस थीम पर पोस्टर बनाए थे। आज की रैली के दौरान इन बच्चों ने इन्हीं पोस्टरों को हाथों में थाम रखा था।रैली के अंत में बटतला में आयोजित एक छोटी सी सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और कहा कि अगर हम अभी से सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब इसका खामियाजा हमारी अगली पीढ़ी को चुकाना पड़ेगा।