Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

एडीआरएम ने किया बराकर स्टेशन का दौरा, बराकर स्टेशन पर डाउन शक्तिपुंज और रांची बैद्यनाथ धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव

कुल्टी । आसनसोल रेलवे डिविजन के एडीआरएम एमके मीणा ने रविवार को बराकर स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार भी उपस्थित थे। एडीआरएम ने बराकर स्टेशन पर विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर एडीआरएम और विधायक ने लखिया बाद से मद्रासी पाड़ा तक सड़क के पक्की करण का जायजा लिया। दरअसल बराकर स्टेशन में रेलवे ब्रिज नंबर 17 को मरम्मत के लिए 2 जून से बंद कर दिया गया है। ऐसे में लखियाबाद से मद्रासी पाड़ा तक के सड़क को अस्थायी रूप से जनता के लिए इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।‌ उसी सड़क को पक्का करने के लिए बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा विधायक को पत्र लिखा गया था।‌ सड़क का जायजा लेने के बाद एडीआरएम ने कहा कि अगर राज्य सरकार इसे बनाना चाहती है तो रेलवे एनओसी दे सकता है। ‌डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि बराकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए अगले डेढ़ महीने के अंदर यहां पर लिफ्ट के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बराकर स्टेशन पर डाउन शक्तिपुंज और रांची बैद्यनाथ धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव कोलकाता में ईस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *