विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम
सालानपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सालनपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में रविवार को एक सौ से अधिक पौधा लगाए गए। वहीं पौधा वितरण भी किया गया। इस मौके पर सालनपुर थाना के प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा कि प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक पेड़ कटता है तो उसके स्थान पर दस पेड़ लगाने की जरूरत है। वहीं रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट देते हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंचल के सभी लोगों को साथ लेकर इलाके में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम के मौके पर रूपनारायणपुर फाड़ी एएसआई रंजीत सरकार समेत क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी लोग मौजूद रहे।