जामुड़िया में सिंधु मुसेबाला की याद में स्मरण सभा
जामुड़िया । जामुड़िया के गोविंद नगर वासियों ने बुधवार की रात पंजाबी गायक सुखदीप सिंह (सिद्धू मूसे वाला) की हत्या का विरोध करते हुए मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी। बीते 29 मई गायक सिधु मुसेवाल की हत्या पंजाब में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी। इसी का विरोध में और उनके परिवार के पास खड़ा रहने के लिए गोविंदनगर वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हरजीत कौर गीता कौर ने बताया कि बड़े दुख की बात है एक नौजवान गायक के ऊपर इस तरह से गोलियों के हत्या कर दी जाती है। प्रशासन मौन रहता है। कानून कि धर जा रहा है। परिवार के लोगों पर क्या बीत रही होगी। हम लोग इसकी कड़ी निंदा करते है। सोहन सिंह ने बताया कि यूथ खालसा एवं स्त्री सत्संग सभा के साथ गोविंद नगर के लोगों ने यह कार्यक्रम का आयोज मोमबत्ती के जरिए गायक सिद्दू मूसे वाला को श्रद्धांजलि दी गई है। पंजाब सरकार से अनुरोध करते अपराधियों को जल्द पकड़ एवं उनको कड़ी सजा दें।