तृणमूल कांग्रेस ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत सुगम पार्क स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस शिविर का उदघाटन किया। इसके साथ ही आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर वशिमूल हक, जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, पार्षद गुरुदास चटर्जी, श्रावणी मंडल, अशोक रुद्र, उत्पल सिन्हा, सीके रेशमा, अर्जुन माजी के अलावा टीएमसी कार्यकर्ता पिंटू राय, गायत्री घोष, कविता बनर्जी, सुब्रतो मिश्रा आदि उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का आयोजन 21 नंबर वार्ड टीएमसी द्वारा किया गया था। इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पूरे राज्य में लगातार पार्टी की तरफ से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि किसी की भी रक्त की कमी से मौत न हो। उत्पल सिन्हा ने कहा कि सिर्फ बंगाल में है रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। भारत के किसी और राज्य में इस तरह के आयोजन नहीं किये जाते। शिविर से 23 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।