आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वर्ष 2022-24 के कार्यकारणी कमेटी की हुई पहली बैठक
आसनसोल । शनिवार की शाम आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन मुर्गाशाल में वर्ष 2022-24 के कार्यकारणी कमेटी की पहली बैठक हुई। इस बैठक में चेम्बर के शपथ समारोह के साथ साथ व्यवसाईयों के विकास पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़िया एवं सचिव शम्भूनाथ झा ने खुशी जाहिर की इस बार बोर्ड में युवाओं की प्रधानता है। इसलिए 2022 -2024 में आसनसोल चेम्बर अपनी ऊंचाईयों को छुएगा। इस मौके पर सलाहकार जगदीश प्रसाद केडिया, सत्यनारायण दारूका, नरेश अग्रवाल के अलावा बोर्ड के सदस्यगण मौजूद थे।