आसनसोल । स्टेशन रोड के 13 नंबर मोड स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति परिसर में प्रत्येक दिन की तरह रविवार जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दिन लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से भोजन कराया गया। दिवंगत हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बीपी महंती की याद में यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदीप घटक, डॉ. जयशंकर साहा, अंबिका मुखर्जी, दिवंगत डॉ. बीपी मोहंती की पत्नी सहित लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान संस्था की तरफ से बाबा बासुकिनाथ सेवा समिति को 11 चेयर भी प्रदान किए गए। इस मौके पर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सजन जालुका, लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। वहीं सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदीप घटक दोनों ने ही दिवंगत डॉ बीपी मोहंती को याद करते हुए कहा कि वह एक कुशल चिकित्सक होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी थे, जो बहुत कम फीस पर जरूरतमंदों की सेवा किया करते थे। उनके लिए चिकित्सा कोई पैसा नहीं था। जनसेवा का माध्यम था।