नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने वाले इश्तियाक खान ने की मंत्री मलय घटक से की मुलाकात
आसनसोल । बीते नगर निगम चुनाव में आसनसोल के 23 नंबर वार्ड से एआईएमआईएम की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इश्तियाक खान ने रविवार को आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक से मुलाकात की। मोहम्मद इश्तियाक खान ने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में वह एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन उनको झांसा देकर चुनाव में खड़ा किया गया था। इश्तियाक खान का कहना है कि भाजपा के अरविंद तिवारी ने उनको दानिश अजीज से मिलवाया था और उनकी बातों में आकर वह एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने को राजी हो गए थे। उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं पाए थे कि उनकी असली मंशा अल्पसंख्यकों के वोट काटने की साजिश थी। जिससे भाजपा को जीत मिल सके। लेकिन बाद में उनको समझ में आया कि उनको बरगलाया है और भाजपा द्वारा अपनी जीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उनको मोहरा बनाया गया है। लेकिन वह आप अपनी गलती समझ चुके हैं और यही वजह है कि रविवार मंत्री मलय घटक ने उनसे मुलाकात की और उनसे चुनाव में खड़े होने का कारण पूछा। मोहम्मद इश्तियाक खान ने मंत्री मलय घटक को एआईएमआईएम से प्रतिद्वंदिता करने की असली वजह बताई। उन्होंने साफ कहा कि वह हमेशा टीएमसी के साथ थे और आगे भी बने रहेंगे। उनका कहना था कि वह बीते 15 सालों से टीएमसी से जुड़े हुए हैं। लेकिन कुछ गलतफहमी के कारण वह एआईएमआईएम से चुनाव लड़े थे।