खड़े ट्रेलर में लगी आग, अफरा तफरी
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत चौरांगी फाड़ी क्षेत्र के दामागोड़िया रेलवे ब्रिज के समीप एक लाइन होटल के सामने खड़े ट्रेलर में सोमवार सुबह आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना पा कर चौरंगी फाड़ी पुलिस ने आसनसोल दमकल को सूचना दी, दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। घटना के समय ट्रेलर चालक वाहन में सोया था, जिसे स्थानीय लोगों के सहियोग से बचा लिया गया। चालक ने बताया कि ट्रेलर में राजपुरा से ब्लीचिंग पाउडर लाद कर वह कोलकाता जा रहा था। रात 1 बजे से ट्रेलर खड़ा कर वह सो रहा था, ट्रेलर में अचानक कैसे आग लगी उसे नहीं पता है, आग की वजह से बहुत नुकसान हुआ है।