ममता बनर्जी के आसनसोल दौरे से पहले श्रावणी मंडल ने किया दीवार लेखन

आसनसोल । 28 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल के दौरे पर आ रही है। यहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसे लेकर टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। शुक्रवार को 21 नंबर वार्ड की पार्षद श्रावणी मंडल ने दीवार लेखन कर ममता बनर्जी के आसनसोल आगमन का प्रचार किया। श्रावणी मंडल ने अपने हाथों से दीवार लेखन किया। दरअसल आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भारी मतों से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की जीत के बाद ममता बनर्जी पहली बार आसनसोल के दौरे पर आ रही है।समझा जा रहा है कि वह आसनसोल की जनता को धन्यवाद देने आ रही हैं। टीएमसी कर्मियों और नेताओं में इस बात को लेकर भी भारी उत्सुकता है कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीतने के बाद और आसनसोल की सीट पर पहली बार टीएमसी का कब्जा होने के बाद ममता बनर्जी अपने इस आसनसोल दौरे में आसनसोल वासियों के लिए क्या उपहार लेकर आती हैं।