कोलफील्ड टिंबर एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन ने डीएफओ को किया सम्मानित

दुर्गापुर । वन विभाग के दुर्गापुर मंडल के विभागीय अधिकारी बुद्धदेव मंडल को दायित्व लेने के बाद कोलफील्ड टिंबर एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, सलाहकार कैलाश क्याल, संयुक्त सचिव देवेंद्र पटेल आदि मौजूद थे। इस दौरान जिला के विभिन्न आरा मिल के वन विभाग की ओर से मिलने वाले लाइसेंस के नवीनीकरण एवं अन्य मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।