shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

श्रीश्री सार्वजनिक महावीर कमिटी और चार्याश्री वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर

कुल्टी । सीतारामपुर अपर बाजार स्थित श्री अग्रसेन भवन में श्रीश्री सार्वजनिक महावीर कमिटी और चार्याश्री वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर और नि:शुल्क रक्त ग्रुप जांच शिविर लगाया गया। आगंतुक अतिथियों को बैच पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सदाशिव त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर उदघाटन की औपचारिकता पुरा की गई। ततपश्चात द्वीप प्रज्जवलित किया गया। उदघाटन के अवसर पर गीत संगीत माला मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने चढ़ बढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। एक महिला पिन्की ठाकुर हनुमान पल्ली नें रक्तदान कर साहस का परिचय दिया है।वहीं पुरुषों ने 19 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर 17 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराया। आयोजकों में सचिव संजय गुप्ता और अनामिका सिंह ने कहा ब्लड बैंक में आए दिन रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह करना जरूरी हो गया है। जिससे मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर आसानी से उपलब्ध हो सके। वहीं संस्था के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने कहा मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रह करना और लोगों में जागरूकता मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों में मुख्य अतिथि द्वारा सदाशिव त्रिवेदी द्वारा मंच उदघाटन, गायन व संगीत नृत्य प्रस्तुति माला मुखर्जी टीम , रविशंकर चौबे संस्थापक कुल्टी मदद फाउंडेशन, एमएमआईसी इन्द्राणी आचार्या, मिहिर मंडल निर्देशक नेशनल एडवेंचर, चंद्राणी बनर्जी झिनुक फाउंडेशन, अरुण कर्मकार सचिव, टुन्का भट्टाचार्य ह्यूमन राइट्स सचिव, तुषार मुखर्जी, विश्वनाथ संघाई, चार्याश्री वेलफेयर सोसायटी के सचिव अनामिका सिंह, गौतम सिंह, सचिव संजय गुप्ता, अध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, राहुल बराट, संजय दास,दिनेश मोदी सहित कई और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *