विश्व नशामुक्ति दिवस पर पुलिस ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
सालानपुर । विश्व नशा मुक्त दिवस पर आम लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर रविवार सालानपुर थाना के सहयोग से रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस के तत्वावधान में डाबर मोड़ बस स्टैंड तक रैली निकाल कर लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के लिए सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा हर साल पुलिस की ओर से रैलियों एंव अन्य कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया जाता है। नशे के कारण व्यक्ति एवं परिवार में अशांति बनी रहती है। अगर आपके के आस-पास अगर कोई नशीला पदार्थ रखता है यह बेचता है तो आप स्थानीय पुलिस अधिकारी से या मुझसे सम्पर्क कर सकते है। उसके खिलाफ पुलिस उचित कारवाई करेगी। विभिन्न प्रकार के नशे मानव जीवन में मृत्यु का कारण बन गये है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन को बचाने एवं परिवार में शांति के लिए नशा का त्याग कर देना चहिये। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, एएसआई रंजीत सरकार, समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्र के युवा उपस्थित थे।