दिल्ली । आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज मंगलवार को आप संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करें। बजरंगबली के आशीर्वाद से कोई भी संकट, भय, दुख, रोग या दोष व्यक्ति को परेशान नहीं कर सकता है। इस वजह से ही तुलसीदास जी ने लिखा है कि संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करके अपने संकटों को दूर कर सकते हैं। अथाह बल के सागर पवनपुत्र हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या भी प्रदान करने वाले हैं। हनुमान जी की पूजा में लाल फूल, फल, अक्षत्, लाल चंदन, सिंदूर, लाल लंगोट, धूप, दीप, गंध आदि का उपयोग करते हैं। भोग में बूंदी के लड्डू, जलेबी आदि चढ़ाया जाता है। यदि आप घोर विपत्ति में घिरे हैं और उससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है, तो आपको मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इसका पाठ करने से विजय प्राप्त होती है। बजरंग बाण के पाठ को अचूक उपाय माना जाता है। हनुमान जी की कृपा से आपका वह कार्य पूर्ण हो सकता है। बजरंगबली जी की आराधना करने से मंगल ग्रह भी ठीक रहता है, उसका दोष दूर होता है। जो लोग आज मंगलवार का व्रत रखते हैं, वे पूजा के समय मंगलवार व्रत कथा अवश्य सुनें या पढ़ें। आज के दिन आप हनुमान जी को चमेली के तेल और सिंदूर को चोला भी चढ़ा सकते हैं।आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल।
28 जून 2022 का पंचांग
आज की तिथि – आषाढ़ कृष्णपक्ष चतुर्दशी
आज का करण – शकुनी
आज का नक्षत्र – मृगशीर्ष
आज का योग – गंड
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – मंगलवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 05:56:00
सूर्यास्त – 07:28:00
चन्द्रोदय – 29:15:00
चन्द्रास्त – 19:00:59
चन्द्र राशि– वृषभ
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944
शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 13:57:24
मास अमांत – ज्येष्ठ
मास पूर्णिमांत – आषाढ़
शुभ समय – 11:56:16 से 12:52:05 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 08:12:57 से 09:08:47 तक
कुलिक– 13:47:55 से 14:43:45 तक
कंटक– 06:21:18 से 07:17:08 तक
राहु काल– 16:05 से 17:47 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 08:12:57 से 09:08:47 तक
यमघण्ट– 10:04:37 से 11:00:26 तक
यमगण्ड– 08:54:49 से 10:39:30 तक
गुलिक काल– 12:42 से 14:24 तक