आसनसोल । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर लुमडिंग मंडल में कई स्थानों पर आई दरारों और परिचालनिक बाधाओं के कारण, निम्नलिखित ट्रेन सेवाओं को निम्नानुसार रद्द कर दिया गया है :
रद्दकरण :
• 15626 अगरतला – देवघर एक्सप्रेस ( 02.07.22 व 09.07.22 को होने वाली यात्रा)
• 15625 देवघर – अगरतला एक्सप्रेस ( 04.07.22 व 11.07.22 को होने वाली यात्रा)
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।