निंघा का आशीष कुमार बना उच्च माध्यमिक में आसनसोल का टॉपर, जिले में तीसरा
आसनसोल । आसनसोल के संत जोसेफ हाई स्कूल का छात्र आशीष कुमार उच्च माध्यमिक में आसनसोल में टॉप वन पर आया है। पश्चिम बर्दवान जिला में तीसरा स्थान पर है। आशीष निंघा क्षेत्र का रहने वाला है। पिता का नाम अजय कुमार श्रीवास्तव, माता का नाम अलका श्रीवास्तव, निंघा कोलियरी नीचे सेंटर का रहने वाला है। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक बोर्ड हिंदी मीडियम में अपनी सफलता हासिल की है। बचपन से ही आशीष होनहार था और पढ़ाई में हर समय अव्वल आता था। उसने अपनी कोचिंग की पढ़ाई एडुकेयर सेंटर निंघा से हासिल की एवं उनके टीचर संजीव मित्रा ने बताया कि बचपन से ही जब यह पढ़ने आता था पढ़ाई में काफी होनहार था। उसने 500 में से 479 अंक लाकर निंघा क्षेत्र आसनसोल नहीं बल्कि पूरे जिला के साथ पश्चिम बंगाल का नाम रोशन किया है, इस तरह से हमें भी खुशी होती है कि हमारे पढ़ाई हुए छात्र तरक्की कर रहे हैं। पढ़ाई के जरिए अपना अच्छा करियर बना पाएंगे। आज इसी को देखते हुए हम लोगों ने आशीष को सम्मानित किया है। ताकि इससे प्रेरित होकर और भी छात्र-छात्राएं इस क्षेत्र में अच्छे नंबर ले और अपना और अपने शहर के साथ-साथ माता-पिता का भी नाम रोशन करें। इस विषय पर छात्र आशीष कुमार ने बताया कि अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के सहयोग से उसने यह मुकाम हासिल किया है। वह सीए की तैयारी कर रहा है। उसका सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है आने वाले दिनों में पढ़ाई भी जारी रखेगा और आगे इसी तरह से जी जान लगाकर पढ़ाई करता रहेगा।