अंडाल । अंडाल ब्लॉक के माधवपुर निवासी लक्खी बाउरी के 7 वर्षिय बेटे सौरव बाउरी बीते दो दिनों से लापता है। पुलिस अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं खोज पायी है। शुक्रवार परिजनों स्थित स्थानीय लोगों ने अंडाल थाना के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीते बुधवार शाम 3 बजे से बच्चा लापता हो गयी है। बच्चे की दो दिन से कोई खबर नहीं है। बच्चे की मां लक्खी बाउरी ने कहा कि उनका बेटा बुधवार शाम 3 बजे से लापता हो गया है। उन्होंने बच्चे की लापता होने की शिकायत अंडाल थाना में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई उसे खोज नहीं सकी। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ के लिए थाना लायी थी। उसे भी छोड़ दी है। जिस महिला ने अंतिम बार बच्चे को देखी थी। दूसरी और तृणमूल कांग्रेस नेता व समाजसेवी चंडी चट्टराज ने कहा कि बच्चे की जानकारी चाहिए। अन्यथा जब तक बच्चा नहीं मिलता है। प्रदर्शन चालू रहेगा। पुलिस पीड़ित परिवार को कोई आश्वासन नहीं दे रही है। वहीं पुलिस से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांचकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द बच्चा को बरामद कर लिया जाएगा।