आजादी की अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य पर चित्रांकन और पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बर्नपुर । बर्नपुर मिडटाउन क्लब की और से आयोजित आजादी की अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य पर चित्रांकन और पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को क्लब प्रांगण में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सीजीएम सुष्मिता राय ने कहा कि अभी आजादी की अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य 75 वर्ष आजादी के साथ साथ सेल के भी 50वां वर्ष मना रहे है। उन्होंने कहा की हम सभी को इसके लिये गर्व महसूस करने का समय है। आगे इसी तरह क्लब कार्यक्रम करे। हमलोग साथ रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को आयोजित करने में क्लब के सचिव श्रीकांत शाह समेत पूरे क्लब कमिटी के सदस्य का विशेष योगदान था। वहीं इस चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए कुल 185 विद्यार्थियों ने चार श्रेणी में भाग लिया। इन सभी की चित्रांकन किया हुआ तस्वीर को प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया था। जिनका उदघाटन सीजीएम सुष्मिता राय ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में जीएम गौतम बंधोपाध्याय, जीएम सुषमा सक्सेना, सीनियर मैनेजर तुलिप लकड़ा हरजीत सिंह, उत्पल सिन्हा, विजय कुमार, अजय राय, विजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य आरए यादव, हिंदी विभाग के प्रभारी सीएन पाठक सहित आदि मौजूद थे।