पांडवेश्वर में दो हाई मास्ट लाईट का उदघाटन

पांडवेश्वर । पांडवेश्वर के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने दो हाई मास्ट लाईट का उदघाटन किया।इनके अलावा पांडवेश्वर के प्रस्तावित ब्लॉक की अध्यक्ष किरीती मुखर्जी, फेडरेशन ऑफ दक्षिण बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आरपी खेतान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। पांडवेश्वर बाजार क्षेत्र में स्थित रक्षाकाली मंदिर परिसर में बैद्यनाथपुर पंचायत कार्यालय परिसर में जनता की कई दिनों से टावर लाइट की मांग थी। इनको लगवाने में एडीडीए की तरफ से आर्थिक अनुदान दी गई है। इस संदर्भ में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से पूरे पांडवेश्वर में विकास कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से आशा की थी और एक प्रकाशस्तंभ की उनकी आशाओं को पूरा करने में सक्षम होने के लिए धन्य महसूस करता हूं।