shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

एसीपी सेंट्रल-2 तथागत पांडेय का विदायी समारोह आयोजित

1 min read

आसनसोल । अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उत्थान समिति, वृद्धा-विधवा फीजिकल हैंडीकैप फाउंडेशन, भुइयां उत्थान समिति, आदिवासी समुदाय द्वारा सिंटू भुइयां के नेतृत्व में शनिवार एसीपी सेंट्रल-2 तथागत पांडेय का विदायी समारोह आयोजित किया गया। सभी ने खुशी एवं भावविभोर होकर उनका विदाई किया गया है। इस क्षेत्र में विभिन्न पदों में कार्य करते हुए इन्होंने सराहनीय कार्य किया है। इनके कार्यों की सराहना समाज के अंतिम व्यक्ति द्वारा किया जाता है। पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ इनके अंदर एक दयालुतापूर्ण हृदय है। गरीब, आदिवासी , भुइयां समाज, पिछड़े समाज के बच्चों के शादी में मदद करने के साथ – साथ पढ़ाई लिखाई के लिए अक्सर पठन पाठन की सामाग्री आदि की आवश्यकताओं को यथासंभव पूर्ण करते हैं। वह हमेशा जरूरतमंद परिवार में परिजनों के मृत्यु होने पर दाहसंस्कार में मदद के लिए तत्पर रहते है। रात्रि के समय में 12 बज रहा हो या रात के 2 , किसी भी समय फ़ोन करने पर तत्काल पीड़ित, असहाय व्यक्तियों के समस्या के निदान करने के लिए खड़े रहते थे। प्रत्येक व्यक्ति चाहे किसी वर्ग ,जाति या धर्म का हो। इनसे अपनापन महसूस करते हैं। ऐसे होनहार, सामाजिक, संवैधानिक आचरण वाले व्यक्ति को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन दिया। आज बहुत दुःख है कि आज इनका स्थानांतरण हो रहा है तथा साथ-साथ ही खुशी भी है कि दुर्गापुर जा रहे है। अब वहां के निवासियों को ये सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। ऐसे कार्यो के आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट को भी धन्यवाद देता हूं एवं मुख्य रूप से माननीय मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को विशेष धन्यवाद देता हूं कि इतने होनहार ऑफिस को आसनसोल में सेवा के पोस्टिंग किया गया। भुइयां समाज उत्थान समिति पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष मन्नू भुइयां, एरिया इंचार्ज मनोहर भुइयां, जिला आईटी सेल के सदस्य विनोद भुइयां, अजय भुइयां, आदिवासी समाज से सोमेश महाली, पप्पू ठकुरिया, अमित सिंह उर्फ चट्टान सिंह, मनोज पंडित, सीता देवी एवं मुख्य रूप से भुइयां समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां एवं वृद्धा-विधवा-फिजिकल हैंडीकैप उत्थान फाउंडेशन के जिला सभापति उमेश नोनिया आदि एवं अन्य विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *