आसनसोल । 17 जुलाई को पुनर्दृष्टि एंड जनरल आई हॉस्पिटल की ओर से आसनसोल में जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य तथा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। महावीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि मौके पर लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की जाएगी। यहां ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सैचुरेशन, दिल के मरीजों के लिए ईसीजी और नेत्रों की जांच की जाएगी। सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा यहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को यह शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक चलेगा। यहां स्वास्थ्य साथी कार्ड, ईएसआई कार्ड, मेडिक्लेम कार्ड धारी और साधारण लोग भी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।