सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 13 तारीख से

आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में 13 जुलाई यानी बुधवार से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है जो कि 9 अगस्त तक चलेगा। 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से हवन का कार्यक्रम रखा गया है। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने सभी से इस पुण्य कार्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण बीते 2 साल इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन ठीक से नहीं हो पाया था। लेकिन इस साल धूमधाम से सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। उन्होंने सभी से इस में सम्मिलित होने और यथासंभव सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा रोजाना प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।