आसनसोल नगर निगम के भावी उपमेयर और एमएमआईसी को किया गया सम्मानित

आसनसोल । ईसीएल के कुछ निजी सुरक्षाकर्मियों ने आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक और मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेता तन्मय घोषाल ने कहा की ईसीएल के श्रीपुर एरिया में वह लोग निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन बीते डेढ़ महीने से ईसीएल द्वारा 35 सुरक्षाकर्मियों को काम से निकाल दिया गया था। जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने अभिजीत घटक और गुरदास चटर्जी से उनकी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई थी। तन्मय घोषाल ने कहा की अभिजीत घटक और गुरदास चटर्जी के प्रयासों से इन सभी 35 सुरक्षाकर्मियों को उनकी नौकरी पर वापस मिली। इस मौके पर रामा बनर्जी, पिंटू मुखर्जी, संजय घोषाल, कांचन सूत्रधर, जितेंद्र प्रसाद, सहित तमाम सुरक्ष कर्मी मौजूद थे।