महावीर स्थान मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का हुआ शुभारंभ

आसनसोल । आसनसोल बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजा पाठ कर किया गया। इस मौके पर अविनाश मिश्रा, निरंजन पंडित, विद्यार्थी झा, श्याम सुंदर, अश्वनी मिश्रा,सोनू अग्रवाल, रामेश्वर गुप्ता, बजरंग शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन सहित अन्य मौजूद थे। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ गुरु पुर्णिमा के दिन पूजा पाठ कर शुरू की गई। हनुमान चालीसा पाठ आगामी 9 अगस्त तक चलेगा। वहीं 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से हवन का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बीते 2 साल से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नहीं हो सका।
उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस वर्ष श्रद्धालु इस पुण्य कार्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से प्रत्येक दिन प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। पहले दिन महिला और पुरुष कुल मिलाकर 500 से ज्यादा पाठ किया।