अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की तरफ से बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
रानीगंज । नेत्रदान पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की तरफ से बच्चों के बीच रेलवे मैदान में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रांकन प्रतियोगिता का विषय था नेत्रदान। बच्चों में नेत्रदान को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ साथ उनके अभिभावकों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में पहले और दुसरे स्थानाधिकारी सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय सह सचिव स्वाति बजाज ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की उनकी संस्था प्रत्येक राज्यों में सक्रिय है। रानीगंज शाखा की महिलाओं ने कोरोना काल में भी लगातार लोगों की मदद के लिए अभूतपूर्व कार्र किया। भोजन तैयार कर लोगों को नि:शुल्क पहुंचाना, घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाना, दवाइयां प्रदान करना जैसे कई सेवा के कार्य किए गए हैं। इस मौके पर
राष्ट्रीय सह संपादक बिंदु भगत, सुमन शर्मा, रीना खेतान, मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह और रेलवे अधिकारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे। संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि संस्था की महिलाएं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। सामाजिक कामों में काफी आगे हैं। इसी तरह हम लोग समाज सेवा में योगदान देते रहेंगे।