और कसा प्रवर्तन निर्देशालय का शिकंजा, मंत्री मलय घटक को जारी किया समन
कोलकाता । बीते कुछ समय से कोयला घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा टीएमसी से जुड़े कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ समन जारी किए गए हैं। अब कोयला घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंत्रीमंडल के वरिष्ठ मंत्री मलय घटक को समन भेजा है। राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक को 14 सितंबर को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। विदित हो कि इसके पहले इसी मामले में ईडी ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पुत्रवधु रुजिरा बनर्जी को कथित कोयला घोटाले के सिलसिले में तलब किया था। इस कथित कोयला घोटाले का मामला धन शोधन निवारण कानून की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। ईडी ने सीबीआई की नवंबर 2020 की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद यह मामला दायर किया था। सीबीआई का आरोप है कि आसनसोल के आसपास ईसीएल की कुछ खदानों से करोड़ों रुपये के कोयले की चोरी की गयी है। इस मामले में अनूप मांझी उर्फ लाला को मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है।