आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 51 नंबर वार्ड के पार्षद अनंत मजूमदार के पुत्र इंद्रनील मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक पेंटिंग तैयार की। वह उस पेंटिंग को ममता बनर्जी को देना चाहता था। आसनसोल के पोलो मैदान में ममता बनर्जी की जनसभा में अपने हाथों से वह पेंटिंग देना चाहता था मगर सुरक्षा घेरा के कारण वह वहां पहुंच नहीं पाया। गुरुवार को इंद्रनील मजूमदार निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी को वह पेंटिंग भेट दिया। गौरतलब है कि ध्रुवडांगा निवासी अनंत मजूमदार के बेटे इंद्रनील मजूमदार कक्षा नौ के छात्र हैं। वह बर्नपुर के सुभाषपल्ली स्कूल में पढ़ता हैं। इंद्रनील की काफी इच्छा थी की जब ममता बनर्जी आसनसोल के दौरे पर आई थी। वह खुद ममता बनर्जी को अपने हाथों से वह पेंटिंग प्रदान करें। लेकिन सुरक्षा कारणों से यह संभव नहीं हो सका। यही वजह है कि गुरुवार इंद्रनील मजूमदार ने वह पेंटिंग एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी को सौंपी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंद्रनील मजूमदार ने कहा कि वह जब 4 साल का था। उसी समय से पेंटिंग सीख रहा है। ममता बनर्जी का वह काफी सम्मान करता है। इसलिए वह ममता बनर्जी की पेंटिंग बनाई। वह चाहता था कि वह खुद अपने हाथों से ममता बनर्जी को उनका पेंटिंग सौंपे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। इसलिए वह गुरुदास चटर्जी के हाथों यह पेंटिंग सौंप दी। आने वाले समय में वह चाहते हैं कि वह मंत्री मलय घटक, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी आदि के भी पेंटिंग बनाए और उनको प्रदान करें। वहीं गुरदास चटर्जी ने भी बच्चे की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो बस उनको तलाशने और तराशने की।