नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से सावधान – सुरेन जालान

आसनसोल । रेल विभाग अपनी संपत्ति को केवल विक्रय रखने का साधन ही नहीं करती बल्कि आम जनता को कैसे प्रगतिशील बनाया जाए। यह भी भली भांति समझी जा सकती है। जिस जमीन का सदुपयोग नहीं हो रहा है। उसे चिन्हित करके कानून माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करके एवं उनके प्रोफाइल की जानकारी लेने के बाद उन्हें एक निश्चित समय के लिए सीमा बांध कर देती है। उक्त बातें आसनसोल के व्यवसायी व सामजसेवी सुरेन जालान ने दी। उन्होंने कहा कि आसनसोल स्थित दो स्कूलों में उनके द्वारा व्यवस्था संचालित की जा रही थी। परंतु ठीक से उनका संचालन नहीं हो पा रहा था। इस वाद विवाद के बाद यह सुनिश्चित किया गया है। इन स्कूलों का पूरा संचालन केंद्र विद्यालय के हाथ में कर दिया गया है। यह बात आसनसोल एवं आम जनता के लिए बहुत ही हर्ष एवं खुशी की बात है। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षा विश्व स्तर में विख्यात है। उसी रूप रेखा को खोजते हुए आसनसोल रेलवे बोर्ड ने आसनसोल स्थित स्कूलों के पुराने एवं नए विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें अच्छी शिक्षा देने का अवसर प्रदान करेगी। यह आसनसोल डिविजन वासियों के लिए चाहे वह रेल के हो या आम जनता के सभी आम विद्यार्थियों को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा। यह दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड का फैसला है,जो आसनसोल रेलवे डिवीजन के आम विधार्थियों के लिए सुअवसर है।