21 जुलाई के समर्थन में पांडवेश्वर के हरिपुर में तृणमूल कांग्रेस की तैयारी बैठक
1 min read
पांडवेश्वर । तृणमूल कांग्रेस की ओर से 21 जुलाई शहीदी दिवस को लेकर तैयारी बैठक हरिपुर सिनेमा हॉल मैदान में हुई। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पांडवेश्वर ब्लॉक के प्रस्तावित ब्लॉक अध्यक्ष किरीती मुखर्जी, पांडवेश्वर ब्लॉक इंटक के अध्यक्ष रामचरित पासवान, पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी, ब्लॉक महिला अध्यक्ष रमा रुइदास और अन्य ब्लॉक नेता उपस्थित थे। 21 जुलाई की बैठक कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों से बंद थी। इसलिए इस वर्ष तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने ऐतिहासिक 21 जुलाई का आह्वान किया है। इस बैठक से विधायक ने विपक्ष नेता शुवेंदु अधिकारी पर छींटाकशी की। उन्होंने कहा कि शुवेंदु अधिकारी अब बेंत का घोड़ा बन गया है। शुभेंदु अधिकारी धीरे-धीरे बंगाल भाजपा को पतन की ओर ले जा रहे हैं। ईडी सीबीआई की धमकी से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व प्रभावित नहीं हो सकता। विधायक ने यह भी कहा कि पांडवेश्वर के 13 सक्रिय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता तेरह शहीदों की खातिर धर्मतला तक 253 किलोमीटर पैदल चलेंगे।