आसनसोल की बेटी सविता बनी बिहार पुलिस में दरोगा, समाजवादी नेता नंद बिहारी यादव के पास पहुंची आशीर्वाद के लिए
1 min read
आसनसोल । आसनसोल रेलपार महुआ डांगाल निवासी स्वर्गीय वासुदेव रविदास पूर्व रेलवे कर्मचारी के छोटी पुत्री सविता दास बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर दरोगा पद के प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित हुई है। उनके दरोगा बनने पर उनके शुभचिंतकों चाहने वाले रिश्तेदारों से संबंध में खुशी की लहर। उल्लेखनीय है की सविता दास आसनसोल रेलवे कॉलोनी से जाकर बंगाल से माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद धनबाद एसएसएलएनटी कॉलेज से स्नातक बीए प्रतिष्ठा इतिहास विषय में करने के बाद लगातार प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल हो रही थी। कई बार असफल होने के बाद वह हताश नहीं हुई। आसनसोल शिल्पांचल के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता समाजवादी राजद नेता नंद बिहारी यादव को अपना आदर्श पिता तुल्य अभिभावक मानती हैं। उन्होंने हमेशा उनसे अपने भविष्य के प्रति सलाह मशविरा लिया। सविता ने बताया कि वकील अंकल मुझे बार-बार प्रेरणा देते थे कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसे घबराना नहीं चाहिए और निरंतर प्रयास करना चाहिए। आज उसी का परिणाम है कि वह दारोगा पद पर चयनित हुई। मुझे एक गर्व महसूस हो रहा है और मैं उनका आशीर्वाद लेने पहुंची। सविता ने आगे बताया कि वकील साहब हमेशा मुझे प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी करने की सलाह देते थे। ताकि वह जनता की सेवा कर सकूं। उनके हितों का रक्षा के लिए काम कर सकूं। आज उसी का परिणाम है कि वह बिहार पुलिस में दरोगा पद पर चयनित हुई। श्री यादव ने सविता को आशीर्वाद देते हुए प्रशिक्षण के बाद समाज में पिछड़े कतार के लोग उनका सदियों से शोषण हुआ है जिन्हें न्याय नहीं मिला। उनके लिए तथा आम जनता के न्याय एवं विधि व्यवस्था भारत के संविधान की रक्षा के लिए उन्हें पुलिस प्रशासन में रहकर जनता और समाज तथा भारत के संघीय ढांचे के रक्षा के लिए काम करने की सलाह दिया।