प्रत्येक वार्ड में हेल्थ सेंटर और जरुरतमंदो के रहने के लिए दो भवन का किया गया उदघाटन
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार में राज्य सरकार की दो योजनाओं का उदघाटन किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय के हाथों दो नई योजनाओं का उदघाटन किया गया। प्रत्येक वार्ड में 1-1 स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना है। आसनसोल नगर निगम के सात वार्ड में बनने वाले अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उदघाटन किया गया। यह सेंटर वहां पर पहले से मौजूद प्राइमरी हेल्थ सेंटर के रूप में काम करेंगे। राज्य सरकार द्वारा आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों में इस तरह के अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में पहले दिन 7 सेंटरों का उदघाटन किया गया। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय, कमिश्नर राहुल मजूमदार, उपमेयर वशिमूल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, सुब्रतो अधिकारी, इंद्रानी मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ दीपक गांगुली, एनयूएलएम विभाग के ऋतुजा बनर्जी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा डॉ. अमिताभा बासु, राजू सिंह, गोपा हलदर सहित कई पार्षद भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस मौके पर एनयूएलएम योजना के तहत मेयर ने आसनसोल के डिपो पाड़ा और रानीगंज के हुसैन नगर में बनाए गए दो भवनों का भी वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया। यह दोनों भवन जिनके पास रहने को घर नहीं है। उनके लिए बनाए गए हैं। हर एक भवन में 50 बेड होंगे। सूडा के सहयोग से इन भवनों को बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि शनिवार 7 नए अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा बेघर लोगों के लिए दो भवनों का उदघाटन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि राज्य में रहने वाले हर एक इंसान को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले तथा हर एक के सर पर छत रहे यही वजह है की इस तरह की योजनाएं ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आज शुरुआत है। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।