shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

16वीं महिला बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल आसनसोल के प्रांगण में “आजादी का अमृत महोत्सव” पर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल की एकता दौड़ व पौधारोपण का शुभारंभ

1 min read

आसनसोल । संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत विभिन्न गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में आयोजित किया जा रहे हैं। इसी श्रंखला में शनिवार को रेलवे सुरक्षा विशेष बल की महिला बटालियन आसनसोल द्वारा एकता दौड़ व पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गये। एकता दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि परमानंद शर्मा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने अभिभाषण व रेलवे रेलवे सुरक्षा बल के अमृत बल गीत में शामिल होकर एकता दौड़ के दल को बटालियन प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर प्रातः 06:30 बजे रवाना किया। ज्ञातव्य है कि एकता दौड़ में शामिल सभी महिला अधिकारियो व बल सदस्यों के 63 सदस्यीय दल द्वारा बटालियन से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर -2 से जुबली पैट्रोल पंप, शहीद भगत सिंह चैक, बीएनआर मोड, लोको ग्राउॅड मोड, डीआरएम कार्यालय से ट्रैफिक कॉलोनी होते हुए वापस बटालियन परिसर कुल 15 किलोमीटर की दूरी तय की गई।
बटालियन वापसी पर कमान अधिकारी दीप चन्द्र आर्य व अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं बल सदस्यों द्वारा उपरोक्त एकता दौड़ के दल का स्वागत किया और राष्ट्रगान के साथ 15 किलोमीटर की एकता दौड़ को संपन्न किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आसनसोल के नगर वासियों ने देशभक्ति के महिला अधिकारियो व बल सदस्यों के इस जज्बे को सलाम करते हुए भरपूर आनंद उठाया व फोटो आदि लेकर महिला शक्ति की प्रशंसा की। इस दौरान बटालियन प्रांगण में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल द्वारा पौधारोपण का शुभारंभ फलदार पौधा लगाकर किया और आजादी की 75 वी वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के सांकेतिक रूप में 75 फलदार पौधा का रोपण उपस्थित अधिकारियो एवं बल सदस्यों द्वारा किया गया। एकता दौड़ में शामिल महिला बल सदस्यों द्वारा दौड समाप्ति पर तथा उपस्थित रेल कर्मियों, बल सदस्यों व अधिकारियो द्वारा अतिरिक्त 275 फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान मुकेश कुमार मीणा अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रथम), बीके त्रिपाठी अपर मंडल रेल प्रबंधक(द्वितीय), चंद्रमोहन मिश्रा वरिष्ठ नेता मंडल सुरक्षा आयुक्त / रेलवे सुरक्षा बल, कौशलेंद्र कुमार वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), एसके तिवारी वरिष्ठ मंडल अभियंता (प्रथम) के अलावा अन्य मंडलीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। मुख्य अतिथि परमानंद शर्मा ने उपस्थित मंडलीय अधिकारियों के साथ महिला बटालियन की आधारभूत संरचना व संसाधनों के विकास के मध्य नजर बटालियन परिसर का निरीक्षण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *