सावन के पहले सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर में देखी गई भक्तों की भीड़

आसनसोल । सावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर आसनसोल मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। आसनसोल के कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति के शिव मंदिर में सावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां दामोदर नदी से पानी लाकर चढ़ाने वालों का भारी जमावड़ा लगा। इस मौके पर धर्म चक्र सेवा समिति के एक अधिकारी ने बताया कि जहां सुबह साढ़े पांच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था।
जो दामोदर नदी से पवित्र जल लाकर यहां बाबा पर अर्पण किया। उन्होंने कहा कि धर्मचक्र सेवा समिति की तरफ से हर सोमवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है।