आसनसोल । आसनसोल के बर्णवाल धर्मशाला में गुरुवार बर्णवाल महिला समिति की ओर से फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में समाज की दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम नमिता बर्णवाल, द्वितीय नीतू बर्णवाल एवं तृतीय सुषमा बर्णवाल हुई। मौके पर जज के रूप में अजीत बर्णवाल, दयानंद बर्णवाल, मनोज बर्णवाल, दिलीप बर्णवाल, सुशील बर्णवाल उपस्थित थे। विजयी महिलाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से बर्णवाल महिला समिति की अध्यक्ष शीला बर्णवाल, सचिव शोभा बर्णवाल, कोषाध्यक्ष रेनू बर्णवाल, विभा बर्णवाल, अरुणा बर्णवाल, गीता बर्णवाल सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।