आसनसोल मंडल में आयोजित अंतर मंडल सांस्कृतिक प्रतियोगिता का फाइनल
1 min read
आसनसोल । विवेकानंद (डूरंड) इंस्टीच्यूट, आसनसोल में बीते गुरुवार को संगीत, नृत्य और नाटक पर अंतर मंडल सांस्कृतिक प्रतियोगिता (फाइनल) शुरू हुई और शुक्रवार उस प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में सियालदह, हावड़ा, मालदा और आसनसोल मंडलों और कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर कारखानों के रेल कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया । गायन (सुगम संगीत), गायन (शास्त्रीय), संगीत (वाद्य), समूह नृत्य, एकल नृत्य और समूह नाटक पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने विभिन्न धाराओं(स्ट्रीम) में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व रेलवे कोलकाता के अंजन राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी पूर्व रेलवे ने विजेताओं को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां मनुष्य का बहुत अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों और आश्रितों के बीच सांस्कृतिक गतिविधियों को विकसित करने के लिए रेलवे एक अच्छा मंच है और अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-। आसनसोल, बी. के. त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-II आसनसोल एवं शाखा अधिकारी व अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण एवं काफी संख्या में प्रतिभागीगण और उनके अभिभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।