आईएएस बन कर देश और समाज की सेवा करना चाहती है फिरोज खान की पुत्री फरिया खान

आसनसोल । कहते है की अगर बेटियों को मौका मिले तो वह कुछ भी कर सकती हैं। इस की एक बानगी शुक्रवार को देखी गई जब आसनसोल के विख्यात व्यवसायी और समाजसेवी फिरोज खान(एफके) की पुत्री फरिया खान ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 90 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई। आसनसोल ही नहीं पुरे देश के फिरोज खान के चाहने वाले उन्हें बधाई दें रहे हैं। फिरोज खान ने बताया कि बचपन से ही फरिया खान को पेंटिंग के अलावा सामान्य ज्ञान की किताब पढ़ने का बहुत शौक रहा है। फरिया को जब भी समय मिलता है वह पेंटिंग करती है। अपनी इस प्रतिभा के लिए फारिया को कई अवार्ड और सर्टिफिकेट भी मिले है। समाज सेवा, सामाजिक गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाली फरिया हमेशा गरीबों और समाज के लिए कुछ करना चाहती है। यही वजह है कि वह अपने समाजसेवी पिता के साथ उन के एनजीओ के कई कार्यक्रम में भी जाती रहती है। फरिया खान का इरादा है के वह आईएएस बन कर देश का और समाज की सेवा करें। उनको देश की लड़कियों में शिक्षा का प्रसार करने और देश में गरीबी कम करने की बहुत फ़िक्र रहती है। फरिया खान चाहती है कि उनके आगे की शिक्षा और हर काम ऐसा हो जिस से समाज और देश का कुछ फायदा हो और वह देश और समाज के हर सामाजिक काम में सहयोग करना चाहती है। वह अपने लिए नहीं, देश और समाज की सेवा के लिए आगे पढ़ना चाहती हैं।