मिनी बस कर्मचारियों ने सिटी बस स्टैंड में परिसर में किया विक्षोभ प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल सिटी बस स्टैंड में आईएनटीटीयूसी से संबध आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिला कन्वेनर राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में मिनी बस कर्मचारियों ने विक्षोभ प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में राजू अहलूवालिया ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल के मिनी बस मालिक बस कर्मियों का शोषण कर रहे हैं। वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी इन मिनी बस मालिकों ने मिनी बस के कर्मचारियों का शोषण किया था। जो आज आसनसोल में इतिहास बनकर रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिनी बस मालिकों ने श्रमिक संगठन से वार्तालाप किए बिना ही मिनी बस कर्मचारियों की छटनी कर दी थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक मिनीबस कर्मियों को काम से हटाया गया। उससे इनके सामने अब अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं जो वेलफेयर सुविधाएं इन मिनी बस कर्मियों के मिलने चाहिए। उनसे भी इन मिनी बस कर्मियों को वंचित किया जा रहा है। साथ ही जो बस कर्मी रिटायर हो चुके हैं। उनको भी रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। अवकाश प्राप्त मिनीबस कर्मचारी जब मिली बस मालिकों के पास रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाएं लेने जा रहे हैं तो उनको वापस भेज दिया जा रहा है। वहीं मिनी बस कर्मियों के लिए वेलफेयर फंड बनाया गया था। लेकिन मुसीबत में फंसा कोई मिनी बस कर्मचारी मदद मांगने जाता है तो उसे मदद के नाम पर भीख दी जाती है। राजू अहलूवालिया ने कहा की ममता बनर्जी और मंत्री मलय घटक के रहते किसी भी श्रमिक का इस तरह से शोषण होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने मलय घटक और अभिजीत घटक से भी बात की है और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मिनी बस मालिकों ने बस कर्मचारियों की पुनर्बहाली नहीं की रिटायर हुए कर्मियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए व सुविधाएं नहीं दी तो आईएनटीटीयूसी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा। इस मौके पर मो. मुन्ना, मो. रियाज, मो. आलम, मो. अख्तर, संजय प्रसाद, विजय वर्मन, समीर गोराई, अंजन दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।