आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने बर्नपुर के कई हाई ड्रेनों का लिया जायजा
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा के विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शनिवार बर्नपुर शांतिनगर, सुभासपल्ली, रहमतनगर सहित कई इलाके की हाई ड्रेनों का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बीते शुक्रवार आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक और वशिमूल हक से मुलाकात कर कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई, निकासी व्यवस्था तथा स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर बातचीत की थी। उस दौरान उनको आश्वासन दिया गया था कि इस बार नगर निगम द्वारा शहर के सभी हाइ ड्रेनों की साफ सफाई की जा रही है, जिससे बीते वर्ष जैसी स्थिति नहीं होगी। आज वह बर्नपुर के कुछ हाई ड्रेनों का जायजा लेने पहुंची। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि यहां हाई ड्रेनों की साफ सफाई नहीं की गई है। जिससे थोड़ी सी बारिश में ही बीते साल जैसी नारकिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस संदर्भ में लोगों से बात की तो उनका साफ कहना था कि कोई इन ड्रेनों को साफ करने नहीं आया है। जबकि उनको बताया जा रहा था कि स्थानीय लोग इन नालों की साफ सफाई करने नहीं दे रहे हैं, क्योंकि नालों की सफाई करने के उपरांत कचरा नाले के पास ही रखना पड़ेगा। इसके लिए स्थानीय लोग तैयार नहीं थे। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हाई ड्रेन की साफ सफाई के लिए कोई आया ही नहीं।