कोलकाता से चोरी हुई पुलिस का स्टीकर लगा स्कॉर्पियो रानीगंज में पकड़ाया
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत रानीसायर मोड़ के पास रानीगंज ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एनएच 2 पर दुर्गापुर से आसनसोल आ रही पुलिस का लगा स्टीकर का एक स्कॉर्पियो जब्त किया है। यह जानकारी रानीगंज ट्रैफिक पुलिस विभाग के प्रभारी चिततोष मण्डल ने बताया कि उक्त वाहन को देख कर पंजाबी मोड़ पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों को संदेह होने पर उसका पीछा किया गया। पुलिस को देखते हुए उक्त वाहन का चालक उसे और भी तेज गति से भगाने लगा। रानीसायर मोड़ पर उसे पकड़ लिया गया। जब्त स्कॉर्पियो का नंबर डब्लू बी 15 सी 6024 है। स्कॉर्पियो के साथ वाहन चालक प्रकाश मिश्रा को भी पकड़ा गया है, वह स्वंय को बिहार के बलिया जिला अंतर्गत तेलिनी इलाके का रहने वाला बताया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रानीगंज पुलिस को कोलकाता के बाली थाना से सूचना दी गई कि बाली इलाके से एक स्कॉर्पियो चोरी हुई है।