आसनसोल अदालत के निकट माकपा नेताओं ने किया विक्षोभ प्रदर्शन
आसनसोल । शनिवार को माकपा की तरफ से आसनसोल के अदालत के निकट घड़ी मोड़ के नीचे चोर धरो जेल भरो नाम से एक अभियान चलाया गया। इसके तहत माकपा नेताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त सभी मंत्रियों और नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पार्थो मुखर्जी के अलावा सत्य चटर्जी, प्रवीर मंडल, मैईत्री दास, जयदीप मुखर्जी सहित तमाम माकपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर माकपा नेता पार्थो मुखर्जी ने कहा कि जिस तरह से पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने घुस लेकर लोगों को नौकरियां दी हैं। उसके मिसाल पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं मिलेगी। माकपा नेताओं की मांग थी कि सिर्फ पार्थो चटर्जी को गिरफ्तार करने से नहीं होगा। इस पूरे भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त हैं। उन सभी को गिरफ्तार करने होगा। उन्होंने ईडी और सीबीआई से भी मांग की वह सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।