दुर्गापुर के फुलझौर जेल से तीन विचाराधीन कैदी फरार

दुर्गापुर । रविवार दोपहर करीब तीन बजे तीन कैदी जेल की छत पर चढ़कर फरार हो गए। दोपहर करीब चार बजे घटना की जानकारी मिलते ही जेल में कोहराम मच गया।डीआईजी जेल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार तीन कैदियों की तलाश शुरू कर दी है। अब तक कोई जानकारी नहीं मिला है। ज्ञात हो कि बीते सात साल पहले भी तीन विचाराधीन कैदी गेट गार्डों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गए थे। रविवार को दुर्गापुर जेल से फरार तीन कैदियों के नाम भुबन नियोगी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, नेपाल हल्का हैं। भुबन नियोगी का घर दक्षिण 24 परगना के रामनगर का है। उसके ऊपर अंडाल थाना में लूट का मामला दर्ज है। मोहम्मद शहाबुद्दीन का घर जामुड़िया के श्रीपुर मोड़ पर है। शहाबुद्दीन के खिलाफ देवघर मधुपुर रेलवे संपति चोरी मामला में कुल्टी थाना मामला दर्ज है। नेपाल हल्का का झारखंड के जामताड़ा इलाके में घर है। पांडवेश्वर थाना क्षेत्र में नेपाल पर हत्या का मामला दर्ज है।