मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा ने छात्राओं के बीच बांटी सेनेटरी पैड, किया पौधरोपण
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे अभियान नारी चेतना जागरूकता के तहत मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा मुर्गाशाल स्थित आर्य कन्या स्कूल में जाकर कक्षा 7, 8, 9 एवं 10 की छात्राओं के बीच लगभग 500 सेनेटरी पैड वितरण किया। वहीं उन्हें इसके प्रति जागरूक एवं अवगत किया गया। साथ ही साथ आसनसोल अनंता शाखा ने स्कूल के प्रांगण में चंपा और आम के पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष मेघा अग्रवाल जालान, सचिव उमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रश्मि केडिया, नारी चेतना संयोजक सपना पंसारी, क्रिस्टीना दारूका, सोनल अग्रवाल, अंजलि डालमिया, प्रीति मुकीम, मोनिका केडिया, शिल्पी अग्रवाल और भारती अग्रवाल मौजूद थे।