आसनसोल । आसनसोल रवींद्र भवन के सभागार में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अथिति आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। यहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साझा रूप से बिजली उत्पादन क्षेत्र में क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की गई है। इसके साथ ही आने वाले समय में बिजली के क्षेत्र में और क्या-क्या नया किया जा सकता है या किया जाएगा। इसे लेकर जानकारी दी गई। इस संदर्भ में सुशील हांडा ने कहा कि पूरे भारत के प्रत्येक राज्य के जिला में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे। इसी के तहत पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल में शुक्रवार यह कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने बताया कि बिजली के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से जो भी उपलब्धियां हासिल की गए हैं। कार्यक्रम के दौरान उसकी जानकारी लोगों को दी गई।