जामुड़िया में 3 दिनों से ठप है मिनी बसों का परिचालन
जामुड़िया । जामुड़िया क्षेत्र में मिनी बसों का परिचालन ठप कर दिया गया है। दरअसल मिनी बस मालिकों और कर्मियों का आरोप है कि टोटो की वजह से उनके व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इसी के कारण बीते 3 दिनों से जामुड़िया क्षेत्र में मिनी बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। इस संदर्भ में एक मिनी बस के मालिक ने बताया कि वह सरकार के हर नियम का पालन करते हुए निश्चित रूट पर मिनी बसें चलाते हैं। लेकिन टोटो का कोई रूट नहीं है। पहले यह तय था कि टोटो मिनी बस के रूट पर नहीं चलेगी। राष्ट्रीय और राज्य के राजमार्ग पर भी टोटो का परिचालन नहीं किया जाएगा। लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जामुड़िया से निकलकर टोटो आसनसोल, रानीगंज तक जा रहे हैं। टोटो का परिचालन जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद है। यह सभी टोटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना रोकटोक से चल रहे हैं। प्रशासन से इस बारे में कई बार गुहार लगाई गई है। लेकिन पता नहीं क्यों इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा मिनी बस मालिक किसी विवाद में नहीं जाना चाहते है। वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि सरकार के जो नियम है। मिनी बसों के रूट पर टोटो नहीं चलेंगे। राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर टोटो का परिचालन नहीं होगा। इन नियमों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण वैसे ही कई मिनी बस बैठ गए हैं। अब अगर इस तरह से टोटो की समस्या सामने आई है तो उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि आज हालत ऐसी हो गई है कि जिस दिन मिनी बसें नहीं चलते उनके कर्मियों को पैसे नहीं मिलते। वही अशोक कुमार बागदी नामक एक बस ड्राइवर ने कहा कि टोटो अत्याचार इतना बढ़ गया है कि वह बसों से यात्रियों उतार ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों से ऐसा चल रहा है। जब भी पुलिस प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए अपील की जाती है। वह कहते हैं कि अभी चलाओ देखते हैं। बार-बार यही कह के उनको चुप करा दिया जाता है। लेकिन अब समस्याएं इतनी विकराल हो गई है कि मजबूरी में मिनी बस मालिक और कर्मियों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि बसों का परिचालन तब तक बंद रहेगा जब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि मिनी बसों के लिए एक निश्चित मार्ग है जबकि टोटो किसी भी मार्ग पर चल सकते हैं।