झारखंड लिखा एमएलए की वाहन से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक मौके पर
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण पुलिस के पांचला थाना इलाके में झारखंड लिखा एमएलए की वाहन से भारी मात्रा में नगदी बरामद किया गया। वाहन में इतने रुपये थे कि रुपये गिनने के लिए पुलिस को मशीनें मंगवानी पड़ी। वहीं घटनास्थल पर झारखंड के तीन विधायक मौजूद है। इस घटना से बंगाल से लेकर झारखंड तक सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन जांच के दौरान पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें नगद रुपयों का बंडल भरा हुआ था। वहीं मौके पर जामताड़ा विधायक डा. इरफान अंसारी, झारखंड के खिजरी से विधायक राजेश कश्यप और कोलेबिरा से विधायक नमन कोंगाणी मौके पर मौजूद हैं। हावड़ा सिटी पुलिस डीसीपी साउथ प्रतीक्षा झाखरिया ने कहा कि तीनों के पास नगदी मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। पैसा कहां से कहां ले जाया जा रहा था? पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बड़ी रकम का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।